क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि बिना वैक्सीन के भी कोविड-19 के संक्रमण से 99% से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं।
मैसेज शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर सवाल पूछ रहे हैं कि जब बिना वैक्सीन के ही 99% लोग ठीक हो रहे हैं, तो फिर वैक्सीन का क्या फायदा?
दुनियाभर में बन रही कोविड-19 वैक्सीन के अपडेट्स आने का सिलसिला जारी है। रूस में बनी वैक्सीन स्पूतनिक V ट्रायल के दौरान कोरोना से लड़ने में 95% असरदार साबित हुई है। ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका का कोरोनावायरस वैक्सीन-कोवीशील्ड को 90% असरदार बताया जा रहा है।
एक तरफ जहां वैक्सीन की सफलताओं की खबरें महामारी से जूझ रही दुनिया को राहत दे रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ये दावा कर रहे हैं कि वैक्सीन के बिना ही 99% लोग रिकवर हो रहे हैं।
Even at 70% the new successful Oxford/AstraZenecca vaccine is more 8 effective than the flu jab. So the Covid nightmare will be definitely be over by Easter.A great day.
— Kelvin MacKenzie (@kelvmackenzie) November 23, 2020
और सच क्या है?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 24 नवंबर तक 5.87 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 13.88 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। यानी कुल संक्रमितों में से 2.36% लोगों की मौत हो चुकी है।
- 2.36% लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने के आंकड़े से ही ये दावा खारिज हो जाता है कि 99% लोग ठीक हो रहे हैं। पड़ताल के अगले फेज में हमने कोविड-19 का सही रिकवरी रेट पता लगाना शुरू किया।
- केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना से रिकवर होने वालों मरीजों का प्रतिशत 93.58% है। साफ है कि 99% मरीजों के रिकवर होने वाला दावा फेक है।
ये भी पढ़ें...
- कश्मीरियों ने गाय काटी और तिरंगा जलाया? जानें सच
- PoK पर एयर स्ट्राइक का बताया जा रहा वीडियो, असल में 'वीडियो गेम' का विज्ञापन
- राजस्थान में पटाखे बैन होने पर राजपूतों ने बंदूक से फायरिंग कर मनाई दिवाली?
- पटाखे जलाना पर्यावरण के लिए बेहतर, बारूद की गंध से होता है मच्छरों का सफाया?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mfNaMQ
No comments:
Post a Comment